44वीं हरियाणा जिम्नास्ट चैंपियनशिप में नंबर-1 बना अंबाला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 10:05 AM (IST)

अंबाला:अंबाला के वॉर हीरोज़ मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित 4 दिवसीय 44वीं हरियाणा आर्टिस्टिक और रिदमिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप मंगलवार को समाप्त हो गई। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 जिलों से लगभग 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर अंबाला ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और खेल मंत्री अनिल विज कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। 4 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन विदेशी जिम्नास्ट खिलाडियों सहित भारत की पहली महिला ढोल प्लेयर ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि खेल मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर अंबाला छावनी स्टेडियम में बने हॉल की छत की मरम्मत के लिए 35 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static