बुलट बाइक का कटा 46 हजार का चालान, न लाईसेंस न आरसी न ही था कोई और कागज

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 07:21 PM (IST)

कैथल: कैथल पुलिस ने गुरुवार को एक बुलेट बाइक का 46 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालक के पास न तो हेलमेट था, न गाड़ी की आरसी थी, बीमा, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर प्लेट जैसी नियम तोडऩे पर उसका चालान काटा गया है। पुलिस ने बुलेट को इम्पाउंड कर लिया है।

सिटी थाना एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम गुरुवार दोपहर को पिहोवा चौक के नजदीक वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तेज गति से बिना हेलमेट बुलेट पर आ रहे युवक को रुकवाकर कागजात दिखाने को बोला तो युवक ने पुलिस से बहस शुरू कर दी और कोई कागजात नहीं दिखा सका। युवक की पहचान गांव छौत निवासी राममेहर के तौर पर हुई। इसके बाद उसके चालान काटे गए तो कुल 46 हजार रुपये के चालान हुए। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस 23 व 16 हजार रुपये के दो बड़े चालान कर चुकी है। 

इन नियमों के तोडऩे पर कटा है 46 हजार का चालान

  • आरसी- 5,000
  • बीमा- 2,000 
  • प्रदूषण प्रमाण पत्र-  10,000
  • खतरनाक ड्राइविंग- 5,000
  • पुलिस के आदेश न मानना- 2,000
     
  • ट्रैफिक सिगनल तोडऩा- 5,000
  • बिना हेलमेट- 1,000 
  • साइलेंसर- 10,000
  • फैंसी नंबर प्लेट- 500 
  • इंजन- 500
  • ड्राइविंग लाइसेंस- 5,000

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static