आदमपुर के बालसमंद में अब तक 48.49 फीसदी वोटिंग, 6 बूथ पर 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 02:39 PM (IST)

हिसार: आदमपुर के सबसे बड़े गांव बालसमंद में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। विधायक का चुनाव करने के लिए पहुंच रहे लोगों में भी मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक गांव में 48.49 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। मतदान के लिए गांव में कुल 10 बूथ बनाए गए हैं। अब तक 6 बूथ पर वोटिंग का आंकड़ा 50 फीसदी को पार कर चुका है।

 

आदमपुर में 1 बजे तक 41.24 प्रतिशत वोटिंग

 

हलके के गांव में कुल 10,240 मतदाता हैं। अब तक हुए मतदान के अनुसार बूथ नंबर 170 पर सबसे ज्यादा 53.97 फीसदी वोटिंग हुई है। इसी के साथ 42.98 प्रतिशत वोटिंग के साथ बूथ नंबर 172 सबसे पीछे चल रहा है। बता दें कि दोपहर 1 बजे तक आदमपुर में ओवरऑल वोटिंग का आंकड़ा 41.24 प्रतिशत पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि शाम होते-होते लोग बड़ी संख्या में वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static