बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से 48 वर्षीय महिला की मौत, दवाई लेने के लिए घर से निकली थीं मृतका

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 03:22 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार) : शहर में ट्रेन की चपेट में आने से एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसा दिल्ली रोहतक रेल मार्ग पर छोटू राम नगर के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। मृतक महिला की पहचान छोटू राम नगर निवासी गीता के रूप में हुई है।

 

PunjabKesari

 

मिली जानकारी के अनुसार गीता सुबह के समय दवाई लेने के लिए अपने घर से शहर की तरफ आ रही थीं। इस दौरान रेलवे लाइन क्रॉस करते समय वह एक ट्रेन की चपेट में आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई की है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static