Ambala: ससुराल वाले बुरी तरह से मारते थे, 40 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 07:53 PM (IST)

अंबाला (अमन): अंबाला कैंट के राजा पार्क ज्योती नाम की 40 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंसी लगाकर आत्महत्या ली । जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और करवाई में जुट गई । महिला के शव को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है । 

महिला के परिजन महिला के पति पर महिला को मारने के आरोप लगा रहे है महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन की शादी 17 साल पहले हुई थी और उसकी बहन को ससुराल वाले बुरी तरह से मारते थे । उन्होंने कहा कि उसके ससुराल वालों की तरफ से हमेशा दहेज को मांग की जाती थी और कई बार सामाजिक तौर पर फैसले भी हुए । उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने थाना महेश नगर में शिकायत भी दर्ज कराई थी । वहीं  पुलिस अधिकारी की माने तो महिला ने घर वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है । उन्होंने बताया कि करवाई जारी है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static