ट्रेन को देखकर बीच ट्रैक पर आया व्यक्ति, महिला रोकने के लिए दौड़ी, लेकिन तब तक हो गया बड़ा हादसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 10:15 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे ट्रैक पर गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के पास स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक महिला व पुरुष की मौत हो गई। सूचना मिलते पर जीआरपी मौके पर पहुंची तो शव घटनास्थल पर करीब 100 मीटर के दायरे में अलग-अलग मिले। मृतकों के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी है। महिला के बांये हाथ पर अंग्रेजी में बी का निशान बना हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जांच अधिकारी नीलम ने बताया कि बुधवार की देर शाम करीब 7.20 बजे शकूर बस्ती से जैसलमेर तक जा रही स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को घटना के बारे में सूचना दी। लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को बताया कि जब ट्रेन गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी तो एक व्यक्ति ट्रैक के पास खड़ा था और अचानक वह ट्रेन के सामने आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो छानबीन के दौरान ट्रैक पर उस व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। वहीं, करीब 100 मीटर आगे पुलिस टीम ने एक महिला का भी क्षत-विक्षत स्थिति में शव पड़ा हुआ पाया। दोनों के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। आशंका है कि दोनों पति-पत्नी हो सकते हैं और दोनों मृतकों की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है। जीआरपी मृतकों की पहचान करने के आसपास जानकारी जुटा रही है। बृहस्पतिवार की शाम तक पहचान नहीं हो पाई थी।

 

जांच अधिकारी नीलम ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र व गांवों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पहचान होने के बाद ही दोनों के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी और शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static