सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा में नकल के 49 केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 11:55 AM (IST)

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वी.पी. यादव ने बताया कि आज प्रदेशभर में संचालित सीनियर सैकेंडरी की गणित विषय की पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं रि-अपीयर की परीक्षा में नकल के कुल 49 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उडऩदस्ते द्वारा जिला हिसार एवं संयुक्त सचिव पवन कुमार के उडऩदस्ते द्वारा नारनौल के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही थीं। उन्होंने बताया कि नकल पर अंकुश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पैशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, नारनौल एट महेन्द्र्रगढ़, पानीपत, पलवल एवं रोहतक के परीक्षा केंद्रों में नकल के 21 केस पकड़े। इसके अतिरिक्त अन्य उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में 28 अनुचित साधन के केस दर्ज किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static