डिप्टी स्पीकर की कार पर हमला करने के मामले में 5 किसान गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 11:13 AM (IST)

सिरसा(सतनाम): हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की कार पर प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा रविवार को किए गए कथित हमले की घटना के संबंध में सिरसा पुलिस ने 5 किसानों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने 100-150 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज की थी। अधिकारी ने बताया था कि एफआईआर में दो किसान नेताओं के नाम दर्ज हैं। इस संबंध में घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मंगवाया गया था।
डिप्टी स्पीकर गंगवा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि रविवार को जिन्होंने उनके वाहन पर पथराव किया था उन्हें किसान नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा था कि उन्हें किसान नहीं कहा जाना चाहिए। मैं कह सकता हूं कि जिन्होंने हमला किया था वे नशेड़ी लग रहे थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)