विज को काले झंडे दिखाने पर 5 किसान गिरफ्तार, 80 को लिया हिरासत में, अंबाला में बनी टकराव की स्थिति

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 01:25 PM (IST)

अंबाला(अमन): कल रात हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपनी विधानसभा क्षेत्र के गाँव शाहपुर मछोंडा पहुंचे थे, जहां रास्ते मे युवा किसानों ने अनिल विज के काफिले को काले झंडे दिखाए थे । विरोध के बाद पुलिस द्वारा 5 युवाओं को देर रात गिरफ्तार कर किया गया था।  गिरफ़्तारी के विरोध में आज किसान यूनियन ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इसके बाद अंबाला पुलिस ने लगभग 80 किसान यूनियन के सदस्यों को हिरासत में ले लिया। 
PunjabKesari
इस दौरान एसपी ऑफिस में सभी की एंट्री पर रोक लगा दी। प्रदर्शन करने वाले किसानों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में किसानों ने शम्भू टोल प्लाजा व सैनी माजरा टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। अब किसान मांग कर रहे हैं कि पुलिस सभी किसानों को रिहा करे। वहीं पुलिस को प्रदर्शन के दौरान तलवारें भी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है हाईवे जाम करने को लेकर भी किसानों पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static