ऋषिकेश घूमने गए थे हरियाणा के 5 दोस्त, हुआ ऐसा कि चली गई 1 की जान
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 10:20 AM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : उत्तराखंड के ऋषिकेश में घूमने गए हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खायरा निवासी नरोत्तम पुत्र दुष्यंत का शव रविवार सुबह बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने करीब 15 से 20 फीट गहराई तक सर्च अभियान चलाकर शव को नदी से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के सच्चा धाम घाट पर नरोत्तम अपने चार दोस्तों – पीयूष, आयुष, आदित्य और आर्यन – के साथ गंगा में नहा रहा था। इस दौरान अचानक सभी पांचों युवक गंगा के तेज बहाव में बह गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद बोट संचालकों ने स्पीड बोट से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि नरोत्तम लापता हो गया था। एसडीआरएफ ने शनिवार देर शाम तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया और करीब 10 बजे नरोत्तम का शव बरामद हुआ।
थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी युवक ऋषिकेश घूमने और गंगा में नहाने आए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश तेज बहाव की चपेट में आने से नरोत्तम की मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)