हरियाणा में बनने जा रहा बड़े स्तर का विकास मॉडल, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 03:44 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : पिछले कई सालों से देश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। हाईवे, एक्सप्रेसवे और रेल कनेक्टिविटी ने न केवल परिवहन को सुगम बनाया है बल्कि इनके आसपास के क्षेत्रों में नए शहरों, उद्योगों और रोजगार भी तेजी से बढ़ा हैं। वहीं NCR से सटे कुंडली–मानेसर–पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के आसपास देखा जा रहा है, जहां हरियाणा सरकार अब मेगा प्लान के तहत पांच नए शहर विकसित करने की तैयारी में है।
बता दें कि KMP एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 135.6 किलोमीटर है। इसे जब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) से जोड़ दिया जाता है, तो पूरा रूट लगभग 270 किलोमीटर का बन जाता है।लइस पूरे कॉरिडोर में रियल एस्टेट मार्केट तेजी से उभर रहा है और कई नए हाउसिंग एवं कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च हो रहे हैं। जमीन की कीमतों में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पांचों नए शहरों के विकास की जिम्मेदारी हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSIIDC) को सौंपी गई है। वहीं इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए लगभग 760 गांवों की जमीन का अधिग्रहण प्रस्तावित है। फिलहाल इन गांवों की आधिकारिक सूची सरकार ने जारी नहीं की है क्योंकि भूमि अधिग्रहण, ज़ोनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग का काम अभी जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)