सात साल के मासूम की हत्या, शव काे केई टुकड़ों में काटा, KMP की ग्रीन बेल्ट में पुलिस को मिला मासूम का सिर और एक पैर
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:53 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। एक मासूम की हत्या कर शव को क्षत विक्षत कर दिया गया। कल दोपहर को एक व्यक्ति को केएमपी की ग्रीन बेल्ट में मासूम का एक पैर और सिर पड़ा मिला। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बिलासपुर थाना पुलिस सहित क्राइम सीन टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि शव करीब चार दिन पुराना है। ऐसे में पुलिस ने गुड़गांव ही नहीं बल्कि आसपास जिलों में गुमशुदा हुए 6 से 7 साल के बच्चों का रिकॉर्ड खंगाला शुरू कर दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, गांव कलवाड़ी के रहने वले उमेश ने बताया कि वह खेतों में गया था। कल शाम को उसे एक मासूम का बाया पैर और सिर पड़ा दिखाई दिया। मासूम के चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। ऐसे में उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्राइम सीन टीम को मौके पर बुलाया और पैर और सिर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गांव उदयपुरी में केएमपी की ग्रीन बेल्ट में मासूम के अंग पड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।
प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया है कि मासूम की उम्र करीब 6 से 7 साल है जिसकी किसी शॉर्प हथियार से हत्या कर उसकी पहचान छिपाने के लिए अंगों को काट दिया और अलग-अलग स्थानों पर फेंका गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आसपास थानों व जिलों में इसकी सूचना देकर 6 से 7 साल के बीच गुमशुदा हुआ बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच में कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।