अब श्रमिकों की शिकायत का जल्द होगा समाधान, Haryana के इन जिलों में स्थापित होंगे 5 नए लेबर कोर्ट
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:00 PM (IST)

डेस्कः आज गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में आयोजित श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे। इस दौरान सीएम सैनी ने प्रदेश के श्रमिकों के हित में कई बड़ी घोषणा की। सीएम सैनी ने कहा कि श्रमिकों के विवादों के शीघ्र निपटारे के लिए राज्य में पांच नए लेबर कोर्ट स्थापित किए जाएंगे। ये लेबर कोर्ट गुरुग्राम, सोहना, पलवल, सोनीपत और बावल में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कोर्ट में ई-कोर्ट प्रणाली शुरू की जाएगी, ताकि न्याय प्रक्रिया और अधिक तेज हो सके।
सीएम ने ‘श्रमिक साथी’ मोबाइल ऐप की लॉन्च
मुख्यमंत्री ने फैक्ट्री अधिनियम, कॉन्ट्रैक्ट लेबर अधिनियम सहित विभिन्न श्रम कानूनों को एकीकृत कर एकल लाइसेंस प्रणाली शुरू करने की घोषणा की, जो केवल 26 दिनों में पूरी होगी। इसके साथ मौके पर सीएम ने ‘श्रमिक साथी’ मोबाइल ऐप भी लॉन्च की। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, आवेदन की स्थिति, योजनाओं की जानकारी और शिकायत समाधान जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री श्रमिक कौशल विकास योजना के तहत मुफ्त प्रशिक्षण
सीएम नायब सिहं सैनी ने बताया कि राज्य में 5 नए श्रमिक सुविधा केंद्र, बेरोजगार श्रमिकों के लिए विशेष पोर्टल, 150 श्रमिक शेड और मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कमैन एक्ट के तहत ऑनलाइन ऑटो रिन्यूअल सुविधा भी शुरू की जाएगी। साथ में मुख्यमंत्री श्रमिक कौशल विकास योजना के तहत मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।
श्रमिक लाभार्थियों के खातों में किए 26 करोड़ रुपये ट्रांसफर
इसके साथ सीएम नायब सैनी ने 37,000 से अधिक श्रमिक लाभार्थियों के खातों में 26 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। वहीं, सिलिकोसिस पुनर्वास नीति के तहत 51 लाभार्थियों को 2.55 करोड़ रुपये वितरित किए