दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर उड़े THAR के परखच्चे, 5 की मौत, एक गंभीर
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:35 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शनिवार तड़के दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार थार गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक गंभीर रूप से घायल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना एक्सप्रेसवे के निकास द्वार 9 पर झाड़सा कट के पास हुई। इस घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी की हालत देखकर लग रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी अधिक थी। ऐसे में यह असंतुलित होकर सीधे डिवाइडर से जा टकराई। गाड़ी पर उत्तर प्रदेश का नंबर रजिस्टर्ड है और गाड़ी दिल्ली से गुड़गांव की तरफ जा रही थी। यहां से मिले मृतकों और घायल के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लेकर परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
सेक्टर-40 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित की मानें तो थार में सवार सभी छह लोग उत्तर प्रदेश से गुड़गांव आए थे। यह किसी कार्य से आए थे अथवा पार्टी करने के लिए आए थे इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के कारण पूरा एक्सप्रेसवे जाम हो गया था। गाड़ी को एक्सप्रेसवे से हटाकर साइड किया गया है और ट्रैफिक सुचारू करा दिया गया है। यह घटना किस तरह से हुई अभी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल न तो मृतकों की पहचान हुई है और न ही घायल की। परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। उनके गुड़गांव आने के बाद ही इनकी पहचान हो पाएगी।