भारत बंद के दौरान तोड़फोड़ में 500 उपद्रवियों पर केस दर्ज, होगी गिरफ्तारी(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 02:04 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड): एससी, एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव के बाद 2 अप्रैल को दलित समुदाय द्वारा भारत बंद बुलाया गया। जिसके बाद प्रदेश में भी दलित समुदाय ने जमकर प्रदर्शन किया। इन लोगों पर पिपली सदर पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इन उपद्रवियों ने  6 घण्टे तक नेशनल हाईवे दिल्ली अमृतसर मार्ग पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
PunjabKesari
जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके चलते पुलिस ने सरकारी काम में बांधा डालना, पुलिस पर जान लेवा हमला, नेशनल हाईवे एक्ट 1956 8B, पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान के मामले में 400 से 500 अन्य लोगो के खिलाफ 147, 148, 149, 186, 188, 332, 341, 353, सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त 20 लोगों के खिलाफ बाई नेम मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static