एक माह में पकड़े 506 बिजली चोर, किया 87 लाख रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 04:40 PM (IST)

करनाल(मदान):बिजली निगम बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और छापेमारी भी कर रहा है लेकिन बावजूद इसके बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। विभाग बिजली चोरी रोकने का जो तरीका अपनाता है। बिजली चोर उससे आगे निकलकर बिजली चोरी का तरीका अपना लेते हैं। निगम के सब डिवीजन नं. 1 जिसमें कि तरावड़ी, नीलोखेड़ी, इन्द्री, गढ़ीबीरबल, अमीन, निसिंग तथा भादसों आते हैं। इस क्षेत्र में इस वर्ष के अकेले जनवरी माह में कुल 506 बिजली चोर पकड़े गए हैं। जिन पर कि 87 लाख, 42 हजार रुपए का जुर्माना किया है और करीब 44 लाख से अधिक का जुर्माना रिकवर भी कर लिया गया है। 

 

भोजी खालसा में बनेगा नया सब-स्टेशन 
इन्द्री के निकट भोजी खालसा में 33 के.बी. का एक नया सब-स्टेशन तैयार किया जाएगा। इससे इन्द्री फीडर पर तो दबाव कम होगा ही साथ ही इस स्टेशन के बनने से साथ लगते करीब 10 गांव को भी अधिक बिजली मिलेगी। बदरपुर, भोजीखालसा, राजेपुर तथा कलरदागीर सहित अन्य कई गांव में बिजली की समस्या कम हो जाएगी। यह स्टेशन मई माह तक बन जाने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static