हरियाणा के युवाओं को नए साल का तोहफा, 5500 पुलिस कॉन्स्टेबल की निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 08:55 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार ने नए साल पर युवाओं को तोहफा दिया है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 5500 पदों पर हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार 5500 पदों में 4500 पुरूष कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी, 600 महिला कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी रहेंगे। इसके अलावा 400 पुरूष कॉन्स्टेबल जीआरपी के लिए रखे गए हैं। युवा 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 जनवरी हैं। अभी केवल आवेदन प्रक्रिया काे लेकर ही शेड्यूल जारी हुआ है। पेपर की तारीख भी तय नहीं की गई हैं।
जानें ये जरूरी बातें
पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले पुरूषों के लिए 170 सेंटीमीटर कद और 83 सेंटीमीटर सीना जरूरी है। वहीं रिजर्व कैटेगरी को कद और सीने में 2-2 सेंटीमीटर की छूट रखी गई है। वहीं महिलाओं के लिए केवल कद का माप ही जरूरी रखा गया है। जोकि 158 सेंटीमीटर कद होना चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए 2 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी। वहीं पुरूष उम्मीदवारों के लिए 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़, महिलाओं के लिए 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़, एक्स सर्विस मैन के लिए 5 मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)