Haryana: गाड़ी पलटी तो हाईवे पर फैली मवेशियों की 5615 किलो खाल, 3 लोगों को पुुलिस ने किया काबू...
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 11:51 AM (IST)
जींद: गांव झांझ कलां के पास टायर फटने से पलटी पिकअप गाड़ी से पुलिस ने साढ़े 50 क्विंटल गोवंश की खाल बरामद की है। गाड़ी सवार लोग खाल से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने पिकअप सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान पंजाब के गांव आलारख निवासी किरणजीत, पटियाला के टीबी मोहल्ला निवासी गुरमत व विक्रम के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों खिलाफ केस दर्ज किया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि झज्जर जिले के मांडोठी गांव से मृत गोवंश की उतारी खाल लेकर
थाना प्रभारी मुनीष ने बताया कि गांव झांझ कलां के निकट बुधवार देर रात पिकअप पलटने की सूचना मिली। इस दौरान गोवंश की खाल सड़क पर बिखर गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप सहित गोवंश की खाल को कब्जे में ले लिया। इसका बजन साढ़े 50 क्विंटल मिला। बरामद खाल को जब्त कर लिया है।