ऑफर का लालच देकर क्रेडिट कार्ड से निकाले 58 हजार रुपए

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 10:17 AM (IST)

पलवल (ब्यूरो) : ऑफर का लालच देकर एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 58 हजार रुपए निकाल लिए गए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी हवलदार कंवरजीत ने बताया कि ओमेक्स सिटी निवासी दीपक गुलाटी ने शिकायत दर्ज कराई है कि 17 अक्तूबर की शाम 6 बजे वह कैंप कालोनी स्थित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था।

उसी दौरान एक फोन आया और कहा कि वह एसबीआई बैंक की तरफ से बोल रहे है और आपके लिए ऑफर है। इसी तरह की बातों में उलझाकर पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से 58 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static