हरियाणा सरकार अौर SIT को बड़ा झटका, पंचकूला दंगे के 6 आरोपी बरी

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 10:52 AM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): पंचकूला दंगा मामले में हरियाणा सरकार और एसआईटी को बड़ा झटका लगा है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़के दंगे के आरोप में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को पंचकूला सेशन कोर्ट ने सबूतों के अभाव पर बरी कर दिया है। पिछले साल 25 अगस्त को राम रहीम के दोषी करार होने के बाद भड़की हिंसा अौर आगजनी के दौरान इन 6 आरपोियों को गिरफ्तार किया गया था। दंगों में दर्ज ये पहला ऐसा केस है जिसमें पहली बार एक साथ 6 आरोपी बरी किए गए हैं। इससे दंगों के अन्य आरोपियों को भी राहत की आस बंधी है। 

सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 379ए सहित अन्य धाराअों के तहत मामला दर्ज था। इन सभी पर दंगों के दौरान धारा-144 का उल्लंघन अौर विभिन्न चैनलों के कैमरामैन से कैमरा छीनने व तोड़ने का आरोप था। होशियार सिंह, रवि कुमार, ज्ञानी राम, सांगा राम, रामकिशन व तरसेम को हरियाणा पुलिस की SIT टीम ने आरोपी बनाया गया था। बचाव पक्ष के वकील आरएस चौहान ने बताया कि इस मामले में करीब 10 गवाहों के बयान लिए गए लेकिन कोई सबूत न होने के कारण 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static