रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 03:58 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): सोहना पुलिस ने ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 6 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया है। बता दें रेलवे विभाग ने एलएसटी कंपनी को लाइनों पर काम करने का ठेका दे रखा है, जिसके ठेकेदार और कर्मचारियों को बदमाश रोज अाकर परेशान करते और रंगदारी की मांग करते थे। कर्मचारियों ने इस बात की शिकायत पुलिस में दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।  सभी अारोपी सोहना व अासपास के इलाकों के रहने वाले हैं।  

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग ने लाइन में काम करने का ठेका एलएसटी कंपनी को दिया है। लाइन पर अा रहे पहाड़ों को तोड़ने के लिए श्याम अर्थ मूवर्स काम कर रही है। पुलिस के अनुसार करीब 1 माह पहले करीब 12 युवक साइट पर आए उन्होंने काम करने की एवज में एक लाख रुपये हर महीने रंगदारी देने की मांग की, जिसके न देने पर बदमाश मौके पर अाकर  धमकी देते और काम रुकवा देते थे। पुलिस ने अारोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरु कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static