अनदेखी : हरियाणा में 6 नए सब डिवीजन बने, रायपुरानी फिर अछूता : विजय बंसल
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 05:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा मानेसर,नीलोखेड़ी,इसराना,छछरौली, नांगल चौधरी समेत पूरे हरियाणा में कुल 6 नए सब डिवीजन बनाए गए है परंतु पिछले 15 सालो से निरंतर जनहित में मांग करने के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा राजनीतिक भेदभाव के चलते रायपुरानी को सब डिवीजन का दर्जा नहीं दिया गया जिसको लेकर हरियाणा किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राज्य सरकार में चेयरमैन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने हल्का कालका से अनदेखी का आरोप लगाते हुए जनहित में रायपुरानी को भी सब डिवीजन का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पुनः पत्र लिखा है।
हालाकि इससे पूर्व भी विजय बंसल द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को इस बारे पत्र लिखकर मांग की जा चुकी है जिसका हवाला उन्होंने अपने पत्र में दिया है।अब प्रदेश में जहां 80 उपमंडल हो गए है तो वही अब तक रायपुरानी को सब डिवीजन का दर्जा नहीं दिया गया है।
विजय बंसल ने कहा कि रायपुरानी वासियों को पंचकूला सब डिवीजन होने के चलते प्रशासनिक कार्यों में अनेकों दिक्क्तो का सामना करना पढ़ता है,आमजन को अनेकों समस्याएं आती है जिसके लिए सब डिवीजन का दर्जा दिया जाना बेहद आवश्यक है।रायपुरानी सब डिवीजन बनने से इलाकावासियो को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं मिलेगी,इसके साथ ही सब डिवीजन बनने से जनता के कामों में तेजी और सेवाओं में सुधार होगा परंतु जनता के हितों को हमेशा भाजपा जजपा सरकार और स्थानीय कमजोर नेतृत्व के चलते दरकिनार किया जाता रहा है।