अधूरा रिकार्ड तैयार करने के आरोप में 6 ग्राम सचिव व सहायक चार्जशीट, जिला उपायुक्त ने की कार्यवाही
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 10:00 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंग्ला) : उपमंडल के गांव भीमेवाला के पूर्व सरपंच द्वारा गांव के स्कूल में शेड बनाने के नाम पर किए गए 2.65 लाख रुपए के गबन मामले में अधूरा रिकॉर्ड तैयार करने और गुम हुए रिकॉर्ड को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप में डीसी प्रशांत पंवार ने 6 ग्राम सचिवों व डीडीपीओ बलजीत चहल के असिस्टेंट तेलूराम को चार्जशीट किया है। उक्त 6 ग्राम सचिवों व असिस्टेंट को सर्विस रूल 4बी के तहत चार्जशीट किया गया है।
इस संबंध में डीसी ने चार्जशीट किए गए ग्राम सचिव रामफल, पवन, महादेव, भगवत दयाल, राजकुमार व बलवान से अगले 15 दिन में जवाब मांगा है। वहीं सहायक तेलूराम पर फाइल में गलत नोटिंग बनाने के आरोपों की जांच टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुडा को सौंपी गई है। इस मामले की जानकारी बीडीपीओ सुमित बेनीवाल ने दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)