अंबाला-हिसार हाईवे पर भिड़ी 6 गाड़ियां, शिमला से पिहोवा जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 11:43 AM (IST)

अम्बाला : अम्बाला से हिसार बने नए हाईवे पर एक बार एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद घायलों को राहगीरों की सहायता से शहर के जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने घायलों को इलाज देने की क्कायद शुरू कर दी। इस हादसे में साढ़े 3 साल के मासूम को गंभीर चोट के चलते चंडीगढ़ पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया है। वहीं तीन अन्य का ट्रामा सेंटर में ही इलाज किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए पिहोवा से आए मासूम के मामा सुनील कुमार ने बताया कि उनके जीजा अनिल कुमार अपनी पत्नी भारती, बड़ा भांजा 13 वर्षीय किरत सिंह, व साढ़े 3 वर्षीय अभिषेक और 10 साल की भांजी तन्वी के साथ शिमला से वापस पिहोवा आ रहे थे। इस दौरान उनके साथ बहन की देवरानी निर्मला भी साथ थी। जैसे ही वह लोग चंडीगढ़ से गांव सद्दोपुर पहुंचकर हिसार रोड पर चढ़े तो एक तरफ से ब्रिज का रिपेयर का काम चलने की वजह से रास्ता बंद किया हुआ था इसलिए एक तरफ से ही गाड़ियों का आवागमन चल रहा था, जैसे ही कुछ दूर चले तो सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में जीजा अनिल सहित पूरा परिवार घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे में एक साथ 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि पुल की रिपेयर का काम करीब दो महीने से चल रहा है। हाईवे अथॉरिटी ने एक ओर का रास्ता बंद किया हुआ है। इसी वजह से पुल के दूसरी ओर से गाड़ियां आ-जा रही हैं। वन-वे रोड पर दोनों ओर से ट्रैफिक चलने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। जबकि इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static