Haryana Wedding: हिसार में एक साथ 6 शादियां, परिवार ने महंगाई के दौर में अपनाया अनोखा तरीका

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:27 AM (IST)

बालसमंद (विनोद सैनी) : आज के दौर में जहां समाज में भाई-भाई छोटे-छोटे कारणों से एक दूसरे से दूर हो जाते है। वहीं हिसार जिले के गांव गावड़ में दो भाइयों ने एकता की मिसाल पेश की है। यहां दो भाइयों ने अपने छह बेटे-बेटियों की शादी एक साथ की।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए रमेश हवलदार ने बताया कि हम गांव गावड़ की ढाणियों में रहते है। राजेश पूनिया और अमर सिंह पूनिया दोनों भाइयों ने अपने छह बेटे-बेटियों की एक साथ शादी की है। राजेश पूनिया की दो बेटियां कविता और प्रियंका है, वहीं बेटे का नाम संदीप है। वहीं अमर सिंह पूनिया ने बेटी मोनिका और प्रीति व बेटे संजय की शादी की है। 

PunjabKesari

पूनिया परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महंगाई के दौर में एक ही घर में बार-बार शादियां करने से खर्च बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में दोनों भाइयों ने मिलकर बैठकर फैसला लिया कि हम सब बच्चों की शादी एक साथ करेंगे। एक साथ शादी करने से न केवल धन की बचत हुई है, बल्कि समाज में भाईचारे का संदेश भी जाता है। भविष्य में आमजन भी महंगाई और समय की बचत के लिए एक साथ फैसले लेकर समाज में अच्छा संदेश दे। पूनिया परिवार ने 18 और 19 अप्रैल को छह शादियां की है। इसमें दोनों भाइयों के बेटों की शादी 18 अप्रैल को थी और चारों बेटियों की शादी 19 अप्रैल को हुई। छह भाई-बहनों की शादियां आगे चार अलग-अलग परिवारों में हुई है।

PunjabKesari

एकता और भाईचारे की मिसाल बना परिवार

एक साथ शादी करना एकता की एक अनोखी मिसाल है। जब दो या दो से अधिक लोग एक ही समय में एक साथ शादी करते हैं, तो यह न केवल उनके परिवारों के बीच बल्कि समाज में भी एकता और भाईचारे का संदेश देता है। दोनों भाइयों ने समाज में एक नई पहल शुरू की है। दोनों परिवार में से राजेश का बेटा गुरुग्राम की निजी कंपनी में कार्यरत है तो वहीं अमर सिंह पूनिया की बड़ी बेटी बडवा के निजी स्कूल में शिक्षिका है। पूरा परिवार पढ़ा लिखा है। 

PunjabKesari

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static