Haryana Wedding: हिसार में एक साथ 6 शादियां, परिवार ने महंगाई के दौर में अपनाया अनोखा तरीका
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:27 AM (IST)

बालसमंद (विनोद सैनी) : आज के दौर में जहां समाज में भाई-भाई छोटे-छोटे कारणों से एक दूसरे से दूर हो जाते है। वहीं हिसार जिले के गांव गावड़ में दो भाइयों ने एकता की मिसाल पेश की है। यहां दो भाइयों ने अपने छह बेटे-बेटियों की शादी एक साथ की।
जानकारी देते हुए रमेश हवलदार ने बताया कि हम गांव गावड़ की ढाणियों में रहते है। राजेश पूनिया और अमर सिंह पूनिया दोनों भाइयों ने अपने छह बेटे-बेटियों की एक साथ शादी की है। राजेश पूनिया की दो बेटियां कविता और प्रियंका है, वहीं बेटे का नाम संदीप है। वहीं अमर सिंह पूनिया ने बेटी मोनिका और प्रीति व बेटे संजय की शादी की है।
पूनिया परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महंगाई के दौर में एक ही घर में बार-बार शादियां करने से खर्च बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में दोनों भाइयों ने मिलकर बैठकर फैसला लिया कि हम सब बच्चों की शादी एक साथ करेंगे। एक साथ शादी करने से न केवल धन की बचत हुई है, बल्कि समाज में भाईचारे का संदेश भी जाता है। भविष्य में आमजन भी महंगाई और समय की बचत के लिए एक साथ फैसले लेकर समाज में अच्छा संदेश दे। पूनिया परिवार ने 18 और 19 अप्रैल को छह शादियां की है। इसमें दोनों भाइयों के बेटों की शादी 18 अप्रैल को थी और चारों बेटियों की शादी 19 अप्रैल को हुई। छह भाई-बहनों की शादियां आगे चार अलग-अलग परिवारों में हुई है।
एकता और भाईचारे की मिसाल बना परिवार
एक साथ शादी करना एकता की एक अनोखी मिसाल है। जब दो या दो से अधिक लोग एक ही समय में एक साथ शादी करते हैं, तो यह न केवल उनके परिवारों के बीच बल्कि समाज में भी एकता और भाईचारे का संदेश देता है। दोनों भाइयों ने समाज में एक नई पहल शुरू की है। दोनों परिवार में से राजेश का बेटा गुरुग्राम की निजी कंपनी में कार्यरत है तो वहीं अमर सिंह पूनिया की बड़ी बेटी बडवा के निजी स्कूल में शिक्षिका है। पूरा परिवार पढ़ा लिखा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)