अब सख्ती के मूड में विभाग, 30 हजार उपभोक्ताओं पर 60 करोड़ बिजली बिल बकाया

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 05:00 PM (IST)

अंबाला(अमन): हरियाणा में बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता ऐसे है, जो समय पर अपना बिजली बिल नहीं भरते। इसके कारण बिजली विभाग को भारी घाटे का सामना करना पड़ता है। तय समय तक बकाया बिल ना भरने पर बिजली विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट कर उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर देता है। अकेले अंबाला में 30 हजार ऐसे उपभोक्ता है, जिन पर विभाग का 60 करोड़ से ज्यादा बकाया है। बिजली विभाग अब ऐसे उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। 

विभाग के एक्सईएन सुखबीर सिंह ने बताया कि डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए हमने सरचार्ज माफी स्कीम चलाई थी, जिसके तहत बकाया बिल पर ब्याज माफ करके मात्र 25 फीसदी बिल भरने पर कनेक्शन जोड़ा गया। बाकी बिल उपभोक्ता को 6 किश्तों में भरने की रियायत दी गई। अभी भी 30 हजार उपभोक्ताओं पर हमारा 60 करोड़ बकाया है, जिन पर अब कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग अब ऐसे उपभोक्ताओं के घर रेड कर पता लगाएगा कि क्या उनके घरों में कुंडी लगाकर बिजली चोरी की जा रही है। डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम भी बिजली विभाग कोई नया कनेक्शन जारी नहीं करेगा ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static