जिले में कोरोना के 65 नए मरीज आए सामने, आकंडा पहुंचा 506

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 11:40 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : जिले में वीरवार को कोरोना वायरस के 65 मामले पॉजिटिव आए हैं। जबकि अच्छी बात यह है की 57 लोगों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। वहीं जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.03 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के 10 केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 496 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या 506 है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में आज 1754 लोगों के टेस्ट किए गए। जबकि जिला फरीदाबाद में 1579236 लोगों द्वारा अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 127891 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1449147 लोग नेगेटिव मिले।

अब तक जिला में 1834 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.10 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.03 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 0.40 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है। कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉण् राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1742301 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1737262  हो गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static