पुरानी हवेली की खुदाई के दौरान मिले 67 चांदी के सिक्के, सिक्कों को लेकर भिड़े ग्रामीण

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 09:21 AM (IST)

कैथल : कैथल के नजदीकी गांव हरसौला में पुरानी हवेली की खुदाई के दौरान चांदी के 103 वर्ष पुराने चांदी के 67 सिक्के मिले हैं। सिक्कों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना पुरातत्व विभाग कुरुक्षेत्र को दे दी गई है। जानकारी अनुसार गांव हरसौला में एक पुरानी हवेली की मालिक सतपाल सोनी खुदाई करवा रहा था और खुदाई का कार्य जे.सी.बी. चालक मलकीत को सौंपा गया था। जब मलकीत जे.सी.बी. से मिट्टी उठा रहा था तो अचानक चांदी के सिक्कों से भरी मटकी फुट गई। कुछ सिक्के मजदूरों ने उठा लिए और कुछ जे.सी.बी. चालक ने। इसके बाद जहां पर सिक्के थे, वहां पर जे.सी.बी. चालक ने जे.सी.बी. के जबड़े से खुदाई कर वहां का मलबा उठाकर अपनी जे.सी.बी. दौड़ा ली।

लेकिन तब तक ग्रामीणों व हवेली मालिक को इसकी सूचना मिल गई थी और वे भी पीछे-पीछे जे.सी.बी. के दौड़ लिए। सिक्कों पर अपना-अपना दावा जताने के लिए महिलाएं भी आपस में झगड़ी देखी गई। एक व्यक्ति जे.सी.बी. के ऊपर ही चढ़ गया और चांदी के सिक्के उठाए। सूचना मिलने पर पुरानी हवेली पर लोगों का हजूम उमड़ गया और लोग हाथों से ही मिट्टी हटाकर चांदी के सिक्के तलाशने लगे। मामले की सूचना मिलते ही तितरम पुलिस व कैथल से नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह गांव में पहुंचे। गांव में मुनियादी करवाई गई कि जिसके पास भी सिक्के हैं वे पुलिस के पास जमा करवा दो, नहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद 60 चांदी के सिक्के हवेली मालिक सतपाल सोनी के पास से व 7 सिक्के जे.सी.बी. चालक मलकीत के पास से बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static