नींव खोदने के दौरान धंसी मिट्टी, मजदूर की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 10:57 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नाथूपुर में सोमवार शाम को प्लॉट की नींव खोदने के दौरान मिट्टी ढह गई। इस घटना में मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक,मृतक की पहचान 45 वर्षीय कर्ण अहीरवाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर के निवासी थे। वह नाथूपुर की झुग्गियों में अपने परिवार के साथ रहते थे और वहीं एक प्लाट पर खुदाई का काम कर रहे थे। सोमवार शाम कर्ण अपनी पत्नी अनीता के साथ काम कर रहे थे। जब कर्ण करीब दो फीट गहरे गड्ढे में खड़े थे, तभी अचानक पास के प्लाट की मिट्टी का बड़ा हिस्सा उन पर गिर गया। मिट्टी के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और कर्ण को मिट्टी के अंदर से बाहर निकाला। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएलएफ फेस -3 थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static