7 लोगोंं ने करी युवक के साथ मारपीट, फिर वीडियो सोशल मीडिया पर की वायरल...युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:13 PM (IST)

फरीदबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां पर सात बदमाशों ने सरेआम एक युवक को जंगल में ले जाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी इतना ही नहीं उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किया। लोगों में वायरल वीडियो को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। सरेआम हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को दर्द पहुंचा जबकि दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
फरीदाबाद के पटेल नगर के रहने वाले आकाश को 12 तारीख को कुछ बदमाश अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए आपको बता दें कि आरोपियों का मृतक आकाश के साथ कुछ दिन पहले किसी शादी समारोह में छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इस झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने युवक को जंगल में ले जाकर इतनी मारपीट की की उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
इन आरोपियों ने पहले तो युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर वायरल कर दिया लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से आरोपियों की तरफ से यह सब किया गया है इसको लेकर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक आकाश का फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।