रोहित गोदारा गैंग के 7 शार्प शूटर गिरफ्तार, आधुनिक हथियारों समेत 200 गोलियां बरामद
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 03:15 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उत्तर भारत में गैंगवार की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा गिरोह के 7 शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। STF टीम ने आरोपियों के पास से 7 अत्याधुनिक पिस्टल और करीब 200 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके STF द्वारा रिमांड पर लिया जाएगा।
STF ने ऑपरेशन ट्रैक-डाउन के तहत जिन 7 शूटरों को पकड़ा है, उनमें रोहित (निवासी कटवाल, सोनीपत), मोहम्मद शाजिद, मानव कुमार, विकासपाल, हैप्पी, जब्बरजंग और विजय कुमार शामिल हैं। ये सभी विभिन्न वसूली मामलों और फायरिंग की वारदातों में गोदारा गिरोह के लिए सक्रिय थे। बरामद हथियारों में 1 जिगना, PX-3, दो इंडियन 9mm और एक स्टार मेक पिस्टल शामिल हैं। साथ ही आठ मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

STF एसपी वसीम अकरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गैंग सरगनाओं को चिन्हित किया जा रहा है। विदेश में बैठे संचालकों के खिलाफ डिपोर्टेशन प्रक्रिया और इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की कार्रवाई भी जारी है।
उत्तर भारत में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के बीच गहरी फूट के बाद लगातार गैंगवार की आशंका बनी हुई थी। इसी बीच विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और चंडीगढ़ में व्यापारियों व प्रतिद्वंद्वी अपराधियों को निशाना बनाने की योजना तैयार की थी। लेकिन सोनीपत STF के इंस्पेक्टर योगेंद्र दहिया और उनकी टीम को समय रहते इस प्लान की जानकारी मिल गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)