Encounter in Sonipat: सोनीपत में मुठभेड़ में मारा गया शॉर्प शूटर शुभम, पिता-पुत्र की हत्या मामले में वांछित था कुख्यात
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 01:06 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात शार्प शूटर शुभम ढेर हो गया। यह शूटर सोनीपत के खरखोदा में 24 अक्तुबर को गोपालपुर के रहने पिता पुत्र की हत्या का मामले में वांछित था।
पिता-पुत्र की हत्या की जांच कर रही एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 के साथ शुभम और उसके साथी की कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर मुठभेड़ हो गई। शुभम और उसके साथियों ने गोपालपुर के रहने वाले धर्मवीर और मोहित को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा था।
गैंगस्टर शुभम का साथी बाइक सहित फरार बताया जा रहा है। सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। शुभम का खानपुर पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शुभम पर दर्जनभर के करीब संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)