Haryana News: सोनीपत में बाइक साइड को लेकर विवाद, युवक को गोली मारी, आरोपी फरार
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:31 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में अपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और सोनीपत के सेक्टर 12 आउटर रोड पर देर रात युवकों के 2 पक्षों में बाइक साइड को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद एक युवक ने खान कॉलोनी के रहने वाले शाहिद नाम के युवक को गोली मार दी। पीड़ित युवक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के सेक्टर 27 थाना अंतर्गत आने वाली खान कॉलोनी के रहने वाले शाहिद नाम का युवक अपने दो साथियों के साथ सेक्टर 12 आउटर रोड से बाइक पर गुजर रहा था, तो सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों के साथ साइड को लेकर झगड़ा हो गया।उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद बाइक सवार युवक ने खान कॉलोनी निवासी शाहिद को गोली मार दी। उसके बाद सोनीपत में हड़कंप का माहौल बन गया। पुलिस ने निजी अस्पताल में घायल में भर्ती कराया गया और पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। पुलिस इस मामले में उन युवकों का पता करने में जुटी है, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है और इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि सेक्टर 12 आउटर रोड पर बाइक साइड को लेकर गोली चली है। इस मामले में शाहिद नाम के युवक को गोली लगी है और पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।