धान से भरी 7 ट्रॉली इंपाउंड, मार्किट कमेटी ने पुलिस को सौंपी, जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 07:15 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले की अनाज मंडी में सोमवार को मार्किट कमेटी की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर यूपी से अवैध रूप से लाई गई धान से भरी 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अभियान का नेतृत्व सचिव आशा रानी ने किया।
अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रॉलियों में यूपी की पीआर धान लाई जा रही थी, जिसके खिलाफ FIR दर्ज कराने की सिफारिश की जाएगी। प्रशासन ने पहले से ही बॉर्डर पर धान की अवैध आवक रोकने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। बताया जा रहा है कि स्टीन क्षेत्र में 50 से अधिक वाहन यूपी से धान लेकर आ रहे हैं, जिससे मंडी में भीड़ बढ़ गई है। धान की उठान धीमी होने से मंडी में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
DC उत्तम सिंह के अनुसार, अब तक जिले की मंडियों में 4,47,854 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग ने 3,09,841 मीट्रिक टन, हैफेड ने 77,240 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने 60,773 मीट्रिक टन धान खरीदा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)