पानीपत में बैंक मित्र से सरेआम 70 हजार की लूट, बाकि 80 हजार नहीं लूट पाए बदमाश

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 10:15 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत जीटी रोड स्थित यूनियन बैंक से पैसे निकलवाने आए बैंक मित्र शाखा के कर्मचारी से दिनदहाड़े गन पॉइंट पर 70 हजार की लूट हुई है। बैंक मित्र शाखा का कर्मचारी निशांत बैंक से शाम के समय 1लाख 50 हजार रुपए निकलवाकर बैंक से बाहर निकला था, जैसे ही निशांत बैंक के बाहर टॉयलेट करने के लिए गया तो उसको वहां पर दो अंजान लोग मिले। उन्होंने उसको जान से मारने की धमकी दी और बैग की तलाशी ली और उससे 70 हजार रुपए लूट लिए। 80 हजार रुपये कागजों के नीचे दबे होने से लुटेरों के हाथ नहीं लग पाए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल मामले की जांच शुरू की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static