नौकर ने किया भरोसे का कत्ल, जहरखुरानी का शिकार बना लाखों लूटकर हुआ फरार
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 10:47 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): पॉश इलाके सेक्टर-15 पार्ट-1 में भरोसेमंद नेपाली नौकरों ने पूरे परिवार को जहरखुरानी का शिकार बनाकर लाखों की वारदात को अंजाम दिया। नौकर घर से 12 तोले आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गया। नौकर ने घर के सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ दिया और जब सब बेहोश हो गए, तो अलमारी के लॉकर तोड़कर नकदी और कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात बिजनेसमैन टोनी गोयल के घर पर हुई। टोनी गोयल का खल और बिनौले का व्यापार है। उन्होंने घर के काम के लिए महज दो दिन पहले ही एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नेपाल मूल के सुनील खड़का को काम पर रखा था। बुधवार की रात सुनील ने योजना के तहत खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। खाना खाते ही टोनी गोयल और उनके परिवार के तीन सदस्य गहरे अचेत अवस्था में चले गए।
वीरवार सुबह जब परिवार के सदस्यों को उठने में अत्यधिक कठिनाई हुई और आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला, तब वारदात का खुलासा हुआ। घर के कमरों की अलमारियां खुली पड़ी थीं और कीमती सामान गायब था। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस, सीन ऑफ क्राइम टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान स्टोर रूम में एक लोहे की रॉड, प्लास और पेचकस बरामद हुए, जिनसे लॉकर तोड़ा गया था। पुलिस ने वारदात में सुनील खड़का के साथ उसकी सहयोगी संध्या थापा को भी नामजद किया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में एक बड़ी चूक सामने आई है। नौकर को घर में रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था। पुलिस अब उस एजेंसी की भी भूमिका की जांच कर रही है जिसने बिना पुख्ता पहचान के नौकर को भेजा था। सिविल लाइंस थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के स्केच और पुरानी जानकारी के आधार पर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।