चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्तिथियों में 75 लाख की रकम बरामद

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 05:09 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): साइबर सिटी के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र इलाके से चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 75 लाख की नगदी संदिग्ध परिस्तिथियों में बरामद की है। विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग और गुरुग्राम पुलिस की टीमें संयुक्त तौर पर किसी भी संदिग्ध घटना पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में कल दोपहर तकरीबन 2 बजे सिविल लाइन्स के चर्च के सामने पुलिस ने नाका लगया हुआ था, तभी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी वहां से गुजरी, जिसको चेक करने के दौरान उसमेंसे 75 लाख की बड़ी रकम बरामद की गई।

इस मामले में डीएपी क्राइम राजीव देशवाल ने बताया कि नाके पर गाड़ी नंबर एचआर 26 डीके 1936 को रोका गया था। जिसे कुलदीप सिंह नामक शख्स चला रहा था। पूछताछ करने पर कुलदीप कोई संतोषजनक जवाब दे नहीं पाया। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई। बरामद राशि को सील कर कुलदीप और बरामद किए गए 75 लाख रुपये इनकम टैक्स के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले भी गुरुग्राम पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों की शराब, नशीला पदार्थ नकली करंसी भी बरामद की गई है। पुलिस की माने तो आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर मुस्तैदी बरती जा रही है और तमाम संदिग्धों पर पुलिस और चुनाव आयोग की पैनी नजर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static