पेट्रोल पंप से बदमाशों ने लूटे 77 हजार रुपये, पंप संचालक पर घायल
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 09:09 AM (IST)

जींद: बदमाशों ने शुक्रवार रात को दो अलग-अलग जगह पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों से 77 हजार रुपये की लूट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव उझाना में शुक्रवार रात करीब एक बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल व कुल्हाड़ी के बल पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 65 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गई है।
कैथल जिले के गांव ढुंढवा निवासी सुमित ने बताया कि वह गांव उझाना में खाकनाथ पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। रात करीब एक बजे उसके साथ सेल्समैन अभिषेक व बूथ संचालक सोनू व राहुल पंप पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर तीन लड़के आए और सबसे पीछे वाले युवक ने पिस्तौल व बीच वाले ने कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया।