प्रदूषण फैलाने पर 175 लोगों से वसूले 8.50 लाख जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 10:58 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): वायु प्रदूषण को लेकर नगर निगम की पूरी टीम शहर में जगह-जगह चालान की कार्रवाई कर रही है। ताकि बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके। नगर निगम ने निर्माणधीन भवन की खुली सामग्री को लेकर 1772 जगहों का निरीक्षण किया। जिसमें दोषी पाए गए 175 लोगों से साढ़े आठ लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। वहीं कूड़ा डालने को लेकर 506 स्थानों का निरीक्षण किया। जिसमें 259 लोगों का चालान किया गया। 29 लोगों से कू ड़ा जलाने पर एक लाख रुपए वसूल किया गया।

इसके अलावा 25 टैंकरों के माध्यम से 600 किलोमीटर की मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव किया। वहीं पेड़ों पर जमी हुई धूल मिट्टी को साफ करने के लिए फायर बिग्रेड की गाडिय़ों से छिड़काव किया गया। स्वीपिंग मशीन के द्वारा तीन दिनों में 135 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई। वहीं निगम ने निर्माण सामग्री रोकने और भवन सामग्री ढककर न रखने वाले लोगों की सूचना देने के लिए भी लोगों से अपील की। निगम आयुक्त सोनल गोयल ने बताया कि शहर में बेहतर सफाई करने और प्रदूषण कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static