8 दिन बाद नहर से मिला एक बच्चे का शव, दो मासूमों की तलाश जारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 05:03 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): करनाल में नहर में फेंके 3 बच्चों में से एक का शव मिल गया है, जबकि 2 बच्चों की अभी तलाश जारी है। गोताखोरों को शव 8 दिन के बाद सिरसी गांव में नहर के अंदर मिला, जिसके बाद परिवार में मातम का माहौल है।
बता दें कि एक कलयुगी पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को नहर में फेंक दिया था, बच्चों को ढूंढने के लिए गोताखोर, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी, रात के समय में 8 साल के शिव का शव गोताखोरों ने ढूंढ लिया। लेकिन बाकी 2 बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। गोताखोरों की टीम उन्हें भी ढूंढने के लिए बड़ी मशक्कत के साथ काम कर रही है।
एक बच्चे का शव मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल है और इंतजार उन दो बच्चों के शवों का जिन्हें उनकी मां अपने जिगर का टुकड़ा मानती थी। बहराल, अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक बाकी बचे 2 बच्चों के शव गोताखोर ढूंढ पाते हैं।