हरियाणा में जल्द बंद होंगे 8 टोल प्लाजा, सीएम मनोहर ने की घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 01:49 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 8 टोल प्लाजा बंद करने का निर्णय लिया है। खट्टर सरकार के इस कदम से आम जनता को भारी राहत मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक सीएम खट्टर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर राज्य राजमार्गों पर स्थित आठ टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की है। 

ये टोल प्लाजा होंगे बंद

  • पेहवा पटियाला रोड, क्योड़क के पास हाईवे नंबर-9 पर टोल प्लाजा होगा बंद 
  • होडल-नूंह रोड पर पटौदी के पास 3 टोल होंगे बंद राई
  • नारा बहादुरगढ़ रोड पर दो टोल होंगे बंद 
  • पुन्हाना जोर हेड़ा रोड, राजस्थान बॉर्डर पर गांव सुनहेड़ा के पास वाला टोल होगा बंद
  • होडल नूंह पटौदी-पटौदा रोड पर जाटौली के पास बना टोल होगा बंद


बता दें कि आज शाम 4 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होनी है। बैठक में सत्र की अवधि और तैयारियों को लेकर चर्चा होने वाली है। इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, गृहमंत्री अनिल विज और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अलावा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बीएसी की बैठक आज शाम करीब 4 बजे होने वाली है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

वहीं बीएसी की बैठक के बाद सरकार को घेरने के लिए आज कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होने वाली है। सदन के अंदर किन-किन मुद्दों पर सरकार को घेरा जा सकता है। इस मुद्दे में पार्टी मंथन करने वाली है। हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी जहरीली शराब कांड, प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं के साथ कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी प्रदेश में विभिन्न विभागों में लटकी पड़ी फाइलों के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामले में भी सरकार को घेरने की तैयारी में है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static