Haryana: इस जिले में बंद होंगे प्राइमरी स्कूल, सामने आई ये वजह

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 03:02 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के गुरुग्राम में शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। ये वो स्कूल हैं, जो 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। हरियाणा मौलिक शिक्षा के महानिदेशक ने जिला शिक्षा विभाग से 2 दिन में इन स्कूलों की लिस्ट मांगी है।

हरियाणा में कुल 194 ऐसे स्कूल हैं, जिनकी दूरी 100 मीटर से कमः सहायक निदेशक

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि हरियाणा में कुल 194 ऐसे स्कूल हैं, जिनकी दूरी 100 मीटर से कम है। इन स्कूलों की पुष्टि की जाएगी कि वे जिले से संबंधित है या नहीं। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित स्कूलों की लिस्ट 14 मई तक निदेशालय को भेजी जाए। अगर जिले में अन्य स्कूल भी हैं तो उनकी जानकारी भी शामिल की जाए। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी जानकारी सही और पूर्ण हों।

जिला प्राथमिक शिक्षक ने फैसले का किया विरोध 

शिक्षा विभाग के मुताबित शहर में 100 मीटर से कम दूरी वाले स्कूलों की संख्या 8 से 10 है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी के तरह के स्कूलों में 40 से 50 बच्चे पढ़ते हैं, जबकि शिक्षकों की संख्या केवल दो है। दूसरी ओर जिला प्राथमिक शिक्षक ने इस फैसले का विरोध किया है। संघ के जिलाध्यक्ष अशोक प्रजापति ने कहा कि 15 से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं जिनकी दूरी कम है उन्हें बंद करना सही नहीं है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की संख्या भी कम रहती है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static