Toll Plaza Closed: हरियाणा का ये टोल प्लाजा हुआ बंद, जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर किया शिफ्ट

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 04:03 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद में गोहाना रोड पर लुदाना के पास वाला टोल प्लाजा अब बंद हो चुका है। अब इस हाईवे से गाड़ियां बिना टोल दिए निकल सकेंगी। 

दरअसल गोहाना रोड के बराबर में जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया गया है, जो दो-तीन महीने पहले शुरू हुआ। इस ग्रीनफील्ड हाईवे पर चाबरी-भिड़ताना के पास नया टोल प्लाजा बनाया गया है। दोनों हाईवे नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआई) के तहत हैं। नया ग्रीनफील्ड हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे पर गाड़ियों की संख्या बहुत कम हो गई है। इस वजह से पुराने हाईवे का टोल बंद करके उसे नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया है। अब वाहन चालक जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर टोल देकर और जींद-गोहाना पुराने हाईवे पर बिना टोल के सफर कर सकते हैं।

बता दें कि 2019 में जींद-गोहाना रोड को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा किया गया था। एनएचएआई के तहत इस हाईवे पर लुदाना के पास तीन लेन का टोल प्लाजा लगाया गया था। यहां कार, जीप और हल्के वाहनों का टोल एक तरफ का करीब 60 रुपये और दोनों तरफ का 100 रुपये था। जींद से सोनीपत और दिल्ली जाने वाले वाहन चालक इस हाईवे से टोल देकर गुजरते थे। फिर 2020 में जींद-सोनीपत के बीच ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का काम शुरू हुआ। 

यह हाईवे किसी गांव से नहीं गुजरता, बल्कि खेतों के बीच से जाता है, इसलिए इसे ग्रीनफील्ड हाईवे नाम दिया गया। नया हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही बहुत कम हो गई। एनएचएआई के नियमों के मुताबिक, एक ही अथॉरिटी के दो हाईवे पर टोल नहीं लगाया जा सकता। इसलिए पुराने हाईवे का टोल बंद करके नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट किया गया है। रोड सेफ्टी टीम के गैर-सरकारी सदस्य सुनील वशिष्ठ ने बताया कि पुराने हाईवे का टोल नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया है। रोड सेफ्टी मीटिंग में एनएचएआई अधिकारियों ने इस बारे में डीसी मोहम्मद इमरान रजा को जानकारी दे दी थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static