सीएम. स्क्वाड की बड़ी कार्रवाई, RS पूनिया सहित 9 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 12:46 PM (IST)

जींद(विजेंद्र कुमार): सीएम स्क्वाड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जींद के पूर्व सीएमओ RS पूनिया, डिप्टी सीएमओ सतीश सुलेख ,डॉ राजबीर बेरवाल, समेत 9 के खिलाफ सिविल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इनपर 2014 में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नियमों को ताक पर रखकर नौकरी देने के आरोप लगे है।

इनमें से एक आरोपी डॉ राजबीर बेरवाल ने अपनी पत्नी और साली को अयोग्य होते हुए काउंसलर के पद पर नौकरी दी थी। जब जांच की गई तो पता चला कि उनकी आयु सीमा और डिग्री सब फर्जी है। डॉ. बेरवाल पर निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करने के भी  आरोप जांच में सही साबित हुए है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static