सड़क हादसे में दंपत्ति समेत 9 साल की बेटी की मौत, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी थी टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 04:17 PM (IST)

पलवल(दिनेश): हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर गांव बंचारी के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे लगी ग्रिल तोड़ते हुए सवारी के इंतजार में खड़े दंपति व बेटी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
 

एक महीने के बच्चे को छोड़कर मंदिर गए थे पति-पत्नी

 

गांव बंचारी निवासी मृतक जितेंद्र के भतीजे मुकेश ने बताया कि उनके 34 वर्षीय चाचा जितेंद्र की 27 वर्षीय पत्नी बबली के पास एक माह पहले लड़का हुआ था। बच्चे को दादी किरण के पास छोड़कर पति-पत्नी अपनी नौ साल की बेटी के साथ मंदिर में देवता नहलाने गए थे। वहां से आने के बाद होड़ल किसी काम से जाने के लिए गांव के समीप एनएच-19 पर खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पीछे से एक तेज़ रफ़्तार पिकअप गाड़ी सड़क किनारे लगी हुई ग्रिल को तोड़ते हुए आई और उनमे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप गाड़ी पलट गई और इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में पिकअप गाड़ी को कब्ज़े में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद गांव बंचारी में मातम का माहौल है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static