Haryana: घर के बाहर मिली 2 दिन की नवजात बच्ची, रोने की आवाज आई तो देखी मासूम
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:30 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर के पंचतीर्थ चौकी इलाके में मात्र दो दिन पहले जन्मी एक बच्ची किसी घर के बाहर मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया। बाल संरक्षण अधिकारी को इसकी सूचना दी गई, जिन्होंने अपनी टीम भेज कर बच्ची के स्वास्थ्य एवं हालत की जानकारी ली।
बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया कि पंचतीर्थ पुलिस चौकी इलाके के तेही गांव में किसी घर के बाहर यह बच्ची मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर निकले। पुलिस ने तुरंत इसे यमुनानगर सिविल अस्पताल में बने शिशु ग्रह केंद्र में दाखिल कराया। उन्होंने बताया कि बच्ची की सभी तरह की जांच की जाएगी। और बच्ची स्वस्थ हुई तो उसे पंचकूला शिशु ग्रह एडॉप्शन केंद्र में भेजा जाएगा।
बच्ची किसकी थी, किस हालात में छोड़ी गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है। पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि यह कब और किस तरह से इस बच्ची को यहां पहुंचाया गया।