कन्या पूजन के लिए जा रही 3 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोचा, तीन कुत्तों ने झपट्टा मारकर नीचे गिराया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:43 AM (IST)

यमुनानगर: सेक्टर-15 में मंगलवार सुबह कन्या पूजन के लिए जा रही तीन साल की बच्ची पर गली में तीन कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची को नीचे गिराकर दांत और पंजे मारे। बच्ची की चीखें सुनकर पड़ोस के लोग आए और कुत्तों को भगाकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में बच्ची को चिकित्सक ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया है।

सेक्टर-15 निवासी शर्मिला ने बताया कि वह लोगों के घरों में सफाई का काम करतीं हैं। यहीं पर किराये के मकान में पति और पांच बेटियों संग रहती है। शर्मिला के मुताबिक मंगलवार सुबह वह घर से काम के लिए निकल गई थीं। घर पर सबसे छोटी तीन साल की बेटी कुसुम थी जो उसके घर से काम पर जाने के बाद पास के घर में नवरात्र की अष्टमी पर कन्या पूजन के लिए जा रही थी। इसी दौरान कुसुम को गली में तीन कुत्तों ने झपट्टा मारकर नीचे गिरा दिया और उसे पंजों से नोचने व दांत से काटने लगे।

शोर सुनकर पड़ोसियों ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया। इसी दौरान वह भी मौके पर आ गई। उसे जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने टीका लगाया। संवाद
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static