46 साल के कुंवारे को बना दिया 83 साल के बेटे का बाप, ये मामला जान चक्करा जाएगा आपका सिर

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:13 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा सरकार द्वारा पिछले दिनों अभी हाल ही में कुंवारे युवकों के लिए पेंशन का प्रावधान किया है जिसके लिए सिरसा के राजू ने भी कुंवारे पेंशन के लिए हरियाणा सरकार के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अप्लाई किया था, लेकिन परिवार पहचान पत्र की सच्चाई देखकर राजू के होश ही उड़ गए है।

83 साल का बेटा दर्शाया गया कागजों में 
राजू की माने तो वो तकरीबन 46 साल का हो गया है और उसके माता पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। एक बहन है जिसकी शादी भी वो कर चुका है। इसके अलावा उसके परिवार में कोई और सदस्य नहीं है। 

राजू के परिवार पहचान पत्र में एक महिला और उसके बेटे को शामिल किया गया है। महिला को राजू की पत्नी दर्शाया गया है और उसके बेटे को राजू का बेटा दर्शाया गया है। राजू द्वारा पेश किए गए परिवार पहचान पत्र में राजू की उम्र 46 साल , उसकी पत्नी मोना की उम्र 57 साल और उसके बेटे की उम्र करीब 83 साल दिखाई गई है जो अपने आप में एक विवाद का विषय बन गया है।

 
राजू लेने गया राशन तो हो गया हैरान  
बता दें कि राजू का बीपीएल कार्ड भी है जिसके तहत राजू को राशन सरकार की और से सस्ते दामों पर राशन डिपो पर मिलता है। राजू भी हमेशा की तरह से अपना राशन लेने के लिए डिपो पर जाता घंटों तक लंबी लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करता जब उसकी बारी आती तो डिपो धारक द्वारा उसको शादी शुदा की बात कही जाती और उसको बताया जाता कि उसकी पत्नी मोना उसके घर का राशन ले गई है।

राजू के अनुसार न तो वो मोना नाम की किसी महिला को जानता और पहचानता है और न ही कभी उसे देखा और मुलाकात तो दूर की बात रही। राजू का मानना है कि उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है लेकिन सरकारी कागजों में उसको किसी महिला का पति दर्शाया गया है। 


क्या कहना है उपायुक्त का 
वहीं सिरसा के कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभाष चंद्र से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने इस समस्या की जानकारी होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि यह मामला आज ही उनके सामने आया है और कर्मचारियों से इसका रिकॉर्ड मंगवाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी अन्य अधिकारी से जांच करवाएंगे . उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने इस तरह का कार्य किया है उसके खिलाफ जांच की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static