शराब के लिए पैसे देने से मां ने किया मना तो इकलौते बेटे ने गला दबाकर की हत्या, 6 बहनों का अकेला भाई है आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 07:32 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां  नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी ने अपनी ही मां का गला दबाकर हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी शराब का सेवन करता था और कल अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। जब उसकी मां ने उसको शराब पीने के लिए पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने घर में रखा इनवर्टर बेचने के लिए उठा लिया। आरोपी ने कहा मैं इनवर्टर बेचकर शराब पी लूंगा। उसके बाद उसकी मां ने आरोपी बेटे से इनवर्टर छीन लिया और उसको डांटने लगी। इस दौरान आरोपी गुस्से में अपनी मां का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद इनवर्टर लेकर शराब पीने चला गया। मामले में परिजनों ने पुलिस घटना की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

PunjabKesari

पुलिस को दी शिकायत में मृतका की बेटी गुरमीत कौर ने बताया कि उसकी मां कुलदीप कौर (70) करीब दस साल से जगदीशपुरा में रह रही थी। उसका भाई भी उसकी मां के पास ही रहता था। गुरदेव शराब पीने का आदी था। बुधवार देर शाम गुरदेव ने उसकी मां से शराब के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया था। पैसे नहीं मिले तो गुरदेव घर से इन्वर्टर उठाकर बेचने के लिए ले जाने लगा। उसकी मां ने उसे ऐसा करने से रोक दिया तो गुरदेव ने गला दबाकर उसकी मां की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भी आरोपित इन्वर्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में डायल-112 की टीम को सूचना दे दी गई थी। वारदात के समय भी आरोपित ने शराब पी हुई थी। वह पहले भी कई बार शराब पीकर झगड़ा कर चुका था। 

शिकायतकर्ता बहन ने बताया कि वे छह बहनें और आरोपित उनका इकलौता भाई है। कई सालों से वह गलत संगत में पड़ गया था। इसी कारण उसने मां को जगदीशपुरा बुला लिया था। आरोपित शादीशुदा है और उसकी मां के पास ही रहता था। उन्हें नहीं पता था कि एक दिन उसका सगा भाई ही उसकी मां की मौत का कारण बन जाएगा। 

थाना शदर के जांच अधिकारी सतपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को शाम के समय गांव जगदीशपुरा में एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर शव को कब्जा में ले लिया था। मृतका के बेटे के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित फरार है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

Recommended News

static