Haryana: टोहाना में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, पंजाब से पहुंची मां, बोली- 2 महीने से लापता है बेटी
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 08:47 AM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : पंजाब के जीरकपुर की रहने वाली नीतू सैनी ने शहर पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने अपने दामाद रविदत्त पर बेटी कोमल की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। शहर पुलिस ने नीतू सैनी के बयान पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रविदत्त के खिलाफ हत्या की धारा 103 (1) और 238(b) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतका के शव की तलाश कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में नीतू सैनी ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी कोमल का विवाह तीन साल पहले रविदत्त से हुआ था। उनकी एक साल की बेटी पल्लवी भी है। उनकी बेटी कोमल 15 अक्टूबर से लापता है और उनके दामाद ने उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है। आरोपी रविदत्त को दो महीने पहले किला मोहल्ला निवासी रोहित की हत्या के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस उससे कोमल हत्याकांड के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
नीतू सैनी ने यह भी आरोप लगाया कि रविदत्त के परिजन भी उनकी बेटी से मारपीट करते थे और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि कोमल की माता के बयान पर रविदत्त के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। डीएसपी ने आगे बताया कि रविदत्त को रोहित हत्याकांड में न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। कोमल की हत्या के इस नए मामले में उसे प्रोटेक्शन वारंट पर दोबारा लाया जाएगा। उन्होंने पुष्टि की कि कोमल के शव की तलाश जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)